scriptकोरोना पीड़ितों की मदद करें बसपा कार्यकर्ता: मायावती | Lucknow Mayawati Corona virus sufferer help BSP worker | Patrika News
लखनऊ

कोरोना पीड़ितों की मदद करें बसपा कार्यकर्ता: मायावती

कोरोना पीड़ितों को सरकार के प्रयास जमीनी स्तर पर दिखे दें : मायावती

लखनऊApr 26, 2021 / 04:54 pm

Mahendra Pratap

कोरोना पीड़ितों की मदद करें बसपा कार्यकर्ता : मायावती

कोरोना पीड़ितों की मदद करें बसपा कार्यकर्ता : मायावती

लखनऊ. कोरोना वायरस से यूपी की खराब हुई हालात पर चिंता जताते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा की यूपी व केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहाकि, केन्द्र व यूपी सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा आक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं यह अच्छी बात है, लेकिन वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिए।
पूरे यूपी में कोविड शव के अंतिम संस्कार पर कोई शुल्क नहीं : सीएम योगी

बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को अपने ट्विट में लिखा कि, पूरे देश में बीएसपी के लोगों से अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ्य के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते इनकी मदद जरूर करें, लेकिन मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन अवश्य करें।
यूपी में कोरोना संक्रमण लगातार रिकार्ड बना रहा है। रोजान की रिपोर्ट में वह अपनी नई संख्या के साथ रिकार्ड ना रहा है। राजधानी कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में अव्वल है।

Hindi News / Lucknow / कोरोना पीड़ितों की मदद करें बसपा कार्यकर्ता: मायावती

ट्रेंडिंग वीडियो