17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के ‘सी’ का अर्थ ‘कनिंग’ पार्टी : मायावती

- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति होने के बाद नाराज कांग्रेस ने कहाकि, बसपा के बी का मतलब भाजपा है

2 min read
Google source verification
Mayawati

नागरिकता कानून पर उत्तर प्रदेश में बवाल, लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन-मुख्यमंत्री नाराज

लखनऊ. Mayawati, Congress exchange barbs जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति होने के बाद नाराज कांग्रेस ने कहाकि, बसपा के बी का मतलब भाजपा है। इसके बाद बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती भड़क गईं और कांग्रेस को आईन दिखाते हुए कहाकि, यूपी में भी आक्सीजन पर चल रही कांग्रेस का यह कहना कि बीएसपी के ‘बी‘ का मतलब ’बीजेपी’ है, घोर आपत्तिजनक है पर कांग्रेस के ‘सी‘ का मतलब वास्तव में ‘कनिंग’ पार्टी है।

सिर्फ 5 जिपं अध्यक्ष जीतने से अखिलेश यादव नाराज कहा, सत्ता के बल पर धांधली करके बहुमत में आई भाजपा

सभी उपेक्षित वर्ग बहुजन कहलाते हैं :- कांग्रेस को ‘कनिंग’ पार्टी कहने पर ही मायावती नहीं रुकी, उन्होंने रविवार को अपने ट्विट के जरिए कांग्रेस तगड़ा पलटवार करते हुए लिखा कि, यूपी में भी आक्सीजन पर चल रही कांग्रेस का यह कहना कि बीएसपी के ‘बी‘ का मतलब ’बीजेपी’ है, घोर आपत्तिजनक जबकि बीएसपी के ‘बी‘ का अर्थ बहुजन है, जिसमें एसी, एसटी ओबीसी, धार्मिक अल्पसंख्यक व अन्य उपेक्षित वर्ग के लोग आते हैं, जिनकी संख्या ज्यादा होने की वजह से वे बहुजन कहलाते हैं।

बहुजन को गुलाम बना रखा था :- अपने अगले ट्विट में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, जबकि कांग्रेस के ‘सी‘ का मतलब वास्तव में ‘कनिंग’ पार्टी है जिसने केन्द्र व राज्यों में अपने लम्बे शासनकाल में बहुजन के वोटों से अपनी सरकार बनाने के बावजूद इन्हें लाचार व गुलाम बनाकर रखा और अन्ततः बीएसपी बनाई गई और तब उस समय बीजेपी केन्द्र व राज्यों की सत्ता में कहीं नहीं थी।

इन तीनों की वजह से कोई चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकता :- यूपी की इन बड़ी पार्टियों को आइना दिखाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, यह भी सर्वविदित है कि यूपी में कांग्रेस, सपा व बीजेपी की सरकार के चलते यहां कोई भी छोटा-बड़ा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष कभी नहीं हो सकता और ना ही इनसे इसकी किसी को कोई उम्मीद करनी चाहिये जबकि बीएसपी की सरकार के समय में यहाँ सभी छोटे-बड़े चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष कराए गए।