लखनऊ

मायावती की सीएम योगी को सलाह, नए डीजीपी को स्वतंत्रता व निष्पक्षता से काम करने दें

– यूपी में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या सपा की अथवा वर्तमान में भाजपा की, पुलिस व सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम नहीं करने देने में अति-विफल रहीं : मायावती

लखनऊJul 03, 2021 / 04:24 pm

Mahendra Pratap

नागरिकता संशोधन कानून पर सियासी घमासन, योगी ने कहा देश की सुरक्षा में किसी प्रकार का कोई भी षड्यंत्र या सेंध स्वीकार नहीं

लखनऊ. Mayawati Advice मुकुल गोयल यूपी के नए डीजीपी बनाए गए हैं। नए डीजीपी ने कहाकि, कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना प्राथमिकता है। यूपी की कानून-व्यवस्था को लेकर बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा के यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सलाह देते हुए कहाकि, भाजपा सरकार नए डीजीपी व अन्य सरकारी तंत्र को स्वतंत्रता व निष्पक्षता से काम करने दे।
मौसम विभाग का अगले 24 घंटे में यूपी में बारिश का अलर्ट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, जैसाकि सर्वविदित है कि यूपी में चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या सपा की अथवा वर्तमान में भाजपा की, पुलिस व सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम नहीं करने देने व इनका घोर दुरुपयोग करने के कारण ये सभी सरकारें यहाँ की जनता को कानून का राज देने में अति-विफल रही हैं।
मायावती ने आगे कहाकि, जबकि बीएसपी के शासनकाल में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकारी तंत्र को निष्पक्षता से काम करने की छूट दी गई तथा कानून तोड़ने पर पार्टी के एमपी को भी जेल भेजा गया। अतः भाजपा नए डीजीपी व अन्य सरकारी तंत्र को स्वतंत्रता व निष्पक्षता से काम करने दे बीएसपी की मांग।

Hindi News / Lucknow / मायावती की सीएम योगी को सलाह, नए डीजीपी को स्वतंत्रता व निष्पक्षता से काम करने दें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.