लखनऊ

मायावती का अपने जन्मदिन पर ऐलान, यूपी-उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा

बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी
 
 

लखनऊJan 15, 2021 / 12:13 pm

Mahendra Pratap

मायावती का अपने जन्मदिन पर ऐलान, यूपी-उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने 65वें जन्मदिन पर कहा कि बसपा, उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले उत्तर प्रदेश में अपने दम पर अपनी सरकार बनाएगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर शिवपाल सिंह यादव ने दी बधाई, जानिए क्या शुभकामनाएं दी

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बसपा बिहार की तरह उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और अपनी सरकार बनाएगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके लिए जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा यही होगा कि, पार्टी कार्यकर्ता एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में 2007 की तरह ही सरकार बनाने का काम करें। साथ ही अन्य राज्यों में भी बसपा का जनाधार बढ़ाए।
कार्यकर्ताओं को आगाह किया :- अपने कार्यकर्ताओं को अन्य दलों की साजिशों से आगाह करते हुए मायावती ने कहा मेरी पार्टी गरीबों और दलितों के हितों के लिए काम करती है। लेकिन कुछ राजनीतिक दल हमें बांटना चाहते हैं। विपक्ष हमेशा कुच्रक्र रचा करता है। कार्यकर्ता भटके नहीं और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। बसपा ने कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया और कुर्सी तक छोडऩे का काम किया है।
किसानों की मांगेेें मान ले केन्द्र :- केन्द्र सरकार से आग्रह करते हुए मायावती ने कहा कि वह किसानों के हित में कृषि के तीनों कानून वापस लेने का काम करें। केन्द्र सरकार किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए। बसपा सरकार बनने पर यूपी में फ्री टीकाकरण :- कोरोना का टीकाकरण पर केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि, कोराना वैक्सीकरण का काम फ्री में हो यदि केंद्र ऐसा काम नहीं करती तो फिर अन्य प्रदेश की सरकारें वैक्सीनेशन का काम फ्री में करे। मायावती ने कहा कि बसपा सरकार बनने पर यूपी में फ्री में टीकाकरण किया जाएगा।
कोरोना की वजह से सादगी से मना रहे जन्मदिन :- अपने जन्मदिन पर मायावती ने कहाकि, कोरोना महामारी की वजह से मेरे कार्यकर्ता बेहद सादगी से मेरा जन्मदिन मना रहे हैं। उन सभी का आभार व्यक्त करती हूं। इस अवसर पर उन्होंने हर बर्थडे के अवसर पर स्वलिखित पुस्तक के हिन्दी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन किया। इसके साथ ही पार्टी के हर कार्यकर्ता से सकारात्मक उर्जा के साथ काम करने को कहा है।

Hindi News / Lucknow / मायावती का अपने जन्मदिन पर ऐलान, यूपी-उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.