scriptईद-उल-अजहा की गाइडलाइन जारी | Lucknow Maulana Khalid Rashid Farangi Mahli eid ul azha guideline Rele | Patrika News
लखनऊ

ईद-उल-अजहा की गाइडलाइन जारी

– मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, हाथ मिलाने और गले लगाने से परहेज करें

लखनऊJul 18, 2021 / 11:13 am

Mahendra Pratap

ईद-उल-अजहा की गाइडलाइन जारी

ईद-उल-अजहा की गाइडलाइन जारी

लखनऊ. eid-ul-azha बकरीद 21 जुलाई को मनाई जाएगी। कोरोना का वक्त चल रहा है। ईद उल जुहा किस सावधानी से मनाए इस पर इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया चेयरमैन व इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने गाइडलाइन जारी किया। मौलाना ने कहाकि, बकरीद पर मस्जिद में 50 से अधिक लोग एकत्र होकर नमाज न पढ़ें। हाथ मिलाने और गले लगाने से परहेज करें। ईद-उल-अजहा के दिन अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षा के उपायों और सरकार के नियमों का पालन करें।
मौसम विभाग का 18-20 जुलाई को झमाझम बारिश और वज्रपात का अलर्ट

ईद-उल-अजहा की गाइडलाइन क्या हैं जानें :-

– ईद गुस्ल करना, अच्छे कपड़े पहनना, खुशबू तेल, और सुरमा लगाना सुन्नत।
– ईदगाहों और मस्जिदों में प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ 50 लोग नमाज अता करें।
– ईद-उल-अजहा की नमाज में भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें।
– ईद की नमाज के बाद खुतबा पढ़ना सुन्नत, अगर किसी को खुतबा याद न हो और खुतबे की कोई किताब भी न हो तो वह पहले खुतबे में सूरह फातिहा और सूरह अखलास़ पढ़े और दूसरे खुतबे में दुरूद शरीफ के साथ कोई दुआ अरबी में पढ़े।
– बकरीद पर हर साहिब-ए-हैसियत मुसलमान पर कुर्बानी करना वाजिब है।
– बकरीद से तीन दिनों 21, 22 और 23 जुलाई तक कुर्बानी करना कोई रस्म नही बल्कि खुदा पाक की पसंदीदा इबादत है। इन दिनों में इसके बदले कोई दूसरा नेक अमल नही हो सकता।
– जिन इलाकों में कानूनी बंदिशें हैं या कोशिशों के बावुजूद भी जानवर नहीं हासिल हो पा रहे हैं तो वह लोग भी अपनी रकम दूसरी जगह भेज कर कुर्बानी करा सकते हैं। अगर किसी वजह से दूसरी जगह कुर्बानी नही हो सकी तो ऐसी सूरत में कुर्बानी के दिनों के बाद कुर्बानी की कीमत के बराबर रकम सदका यानी गरीबों को देना वाजिब है।
– हमेशा की तरह उन्ही जानवरों की कुर्बानी की जाए जिन पर कोई कानूनी पाबंदी नही है।
– कुर्बानी के दौरान मास्क और दस्ताने का प्रयोग जरूर करें।
– कुर्बानी के स्थानों पर सैनेटाइजेशन व शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें।
– सड़क के किनारे, गली और सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करें।
– जानवर की खालें खुदा की राह में सदका करें।

Hindi News/ Lucknow / ईद-उल-अजहा की गाइडलाइन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो