6 मिनट 54 सेकंड का वीडियो बनाकर बताई वजह
6 मिनट 54 सेकंड के वीडियो में असद ने आगरा के कुबेरपुर की टेडी बगिया इलाके के इस्लाम नगर बस्ती के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि ये लोग उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचने की साजिश कर रहे थे। असद का दावा है कि अगर वह उन्हें नहीं मारता, तो वे लोग उसकी बहनों को बेच देते। असद ने वीडियो में रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अजहर और उनके रिश्तेदारों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।असद का बयान: ‘अपनी बहनों को बचाने के लिए मारा’
वीडियो में असद ने कहा, “मैंने अपनी बहनों की इज्जत बचाने के लिए उन्हें मारा। हमारे घर में जो सामान था उसे अनाथ आश्रम में दान कर दिया जाए। मैं नहीं देख सकता था कि मेरी बहनों को हैदराबाद में बेच दिया जाए।” उसने बस्ती के लोगों पर जमीन हड़पने और उत्पीड़न का आरोप भी लगाया। यह भी पढ़ें