लखनऊ

Lucknow Mahotsav 2018 होगा अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित, सीएम योगी ने कहा यह

लखनऊ महोत्सव का आगाज 25 नवम्बर को होने जा रहा है और इस बार Lucknow Mahotsav भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित रहेगा

लखनऊNov 24, 2018 / 07:03 pm

Abhishek Gupta

Lucknow Mahotsav

लखनऊ. लखनऊ महोत्सव (Lucknow Mahotsav 2018) का आगाज 25 नवम्बर को होने जा रहा है। सीएम योगी ने इस पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि लखनऊ महोत्सव पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न atal bihari vajpayee को समर्पित होगा। लखनऊ महोत्सव अटल संस्‍कृति- अटल विरासत थीम पर आयोजित हो रहा है। सीएम योगी इसका उद्घाटन रविवार शाम 7.30 बजे करेंगे।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर मामले में बड़ी खबर, शिवसेना ने अचानक कार्यक्रम में किया बहुत बड़ा बदलाव, इतने बजे उद्धव समेत शिवसैनिक उठाएंगे यह कदम

निःशुल्क होगी एंट्री-

lucknow mahotsav v के पहले दिन लोगों को निःशुल्क एंट्री मिलेगा। लेकिन यह सुविधा सिर्फ कार्यक्रम स्थल के लिए ही मान्य होगी। सामान्य प्रवेश बंगला बाजार की ओर गेट नंबर चार से होगा। महोत्सव के लिए टिकट की बिक्री शनिवार से शुरू हो गई है जो सभी शटल बसों और यूनिवर्सल बुक स्टॉल में उपलब्ध हैं। इसके अलावा महोत्सव स्थल पर भी चार टिकट काउंटर बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- अयोध्या में उद्धव ठाकरे की राम मंदिर पर धमाकेदार घोषणा, भाजपा पर किया बड़ा हमला, कहा- अब चुप नहीं बैठेंगे हिंदू, कब तक करेंगे इंतजार

डीएम ने दी जानकारी-

लखनऊ जिलाधिकारीे कौशल राज शर्मा ने इस पर जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में आने वाले लोगों के लिए शटल बसों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने साफ कहा कि उद्धाटन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने पर किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा। इस बार का महोत्सव पूर्ण रूप से अटल जी की स्मृति में कराया जाएगा। इस बार का आयोजन ‘अटल संस्कृति, अटल विरासत’ की तर्ज पर किया जा रहा है। अटल जी पर आधारित दीर्घा प्रदर्शनी और अटल ग्राम का निर्माण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने की अयोध्या में सेना तैनात करने की मांग, तो आनन-फानन में देश की रक्षा मंत्री ने दिया बहुत बड़ा बयान

Hindi News / Lucknow / Lucknow Mahotsav 2018 होगा अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित, सीएम योगी ने कहा यह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.