scriptलखनऊ के काकोरी इलाके में आतंकी, यूपीएटीएस ने घर को घेरा, कार्रवाई जारी | Lucknow Kakori area terrorist UPATS home Hoop action continue | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ के काकोरी इलाके में आतंकी, यूपीएटीएस ने घर को घेरा, कार्रवाई जारी

– मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया – यूपीएटीएस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया

लखनऊJul 11, 2021 / 01:26 pm

Mahendra Pratap

लखनऊ के काकोरी इलाके में आतंकी, यूपीएटीएस ने घर को घेरा, कार्रवाई जारी

लखनऊ के काकोरी इलाके में आतंकी, यूपीएटीएस ने घर को घेरा, कार्रवाई जारी

लखनऊ. Lucknow Kakori area terrorist राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के एक मकान में आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर रविवार को उत्तर प्रदेश एटीएस इलाके की घेराबंदी कर ली है। यूपीएटीएस ने सुरक्षा को देखते हुए आस-पास के मकानों को खाली करा लिया है। और उन सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। इसके साथ ही मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया है। इसी बीच यूपीएटीएस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।
नई जनसंख्या नीति समय की जरुरत : सिद्धार्थ नाथ सिंह

लखनऊ के काकोरी में रिंग रोड पर बने संदिग्ध मकान को उत्तर प्रदेश एटीएस की तीन टीमों ने घेरा है। एटीएस टीम को इस मकान मे आतंकवादी होने की सूचना मिली थी। यूपीएटीएस ने मकान के पास का क्षेत्र खाली करा लिया है। टीम के कई सदस्य छापा मारने के अपने अभियान में लगे हैं। एटीएस के एक दर्जन से अधिक कमांडो इस ऑपरेशन में सक्रिय हैं। मकान मलिहाबाद के शाहिद का है यह बीते 15 वर्ष से यहां पर रह रहा है।
तीन वर्ष पहले भी मिले थे आंतकी :- इससे पूर्व भी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र से तीन वर्ष पहले उत्तर प्रदेश एटीएस ने तीन अतंकियों को ढेर किया था। इसके साथ ही चंद रोज पहले ही काकोरी में मतांतरण के मामले में उमर गौतम के ठिकानों पर छापा मारा गया था।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ के काकोरी इलाके में आतंकी, यूपीएटीएस ने घर को घेरा, कार्रवाई जारी

ट्रेंडिंग वीडियो