नई जनसंख्या नीति समय की जरुरत : सिद्धार्थ नाथ सिंह लखनऊ के काकोरी में रिंग रोड पर बने संदिग्ध मकान को उत्तर प्रदेश एटीएस की तीन टीमों ने घेरा है। एटीएस टीम को इस मकान मे आतंकवादी होने की सूचना मिली थी। यूपीएटीएस ने मकान के पास का क्षेत्र खाली करा लिया है। टीम के कई सदस्य छापा मारने के अपने अभियान में लगे हैं। एटीएस के एक दर्जन से अधिक कमांडो इस ऑपरेशन में सक्रिय हैं। मकान मलिहाबाद के शाहिद का है यह बीते 15 वर्ष से यहां पर रह रहा है।
तीन वर्ष पहले भी मिले थे आंतकी :- इससे पूर्व भी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र से तीन वर्ष पहले उत्तर प्रदेश एटीएस ने तीन अतंकियों को ढेर किया था। इसके साथ ही चंद रोज पहले ही काकोरी में मतांतरण के मामले में उमर गौतम के ठिकानों पर छापा मारा गया था।