गेहूं बेचने के लिए चाहिए ‘भगवान’ का आधार कार्ड महंगाई को लेकर सरकार पर बरसतीं हुई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विट के जरिए कहाकि, कोरोना संकट के बीच जनता की आशा थी सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन सरकार उनके लिए “आहत योजना” लेकर आई है। 2021 में 52 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। सरसों का तेल, रिफाइंड, अरहर, मूंग दाल व चीनी के दामों में आग लगी हुई है। जनता अपना पेट काट रही है मोदी सरकार जेब काट रही है।
इससे पूर्व एक अन्य ट्विट में प्रियंका गांधी ने अयोध्या में रामलला के मदिर निर्माण के लिए भूमि खरीद में हुए घोटले मामले में कहाकि, करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति के चलते भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया। उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है, उनकी आस्था का अपमान है।