यह भी पढ़ें
गोमती नगर पुलिस ने बताया इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक प्रताप शंकर ने बताया कि उन्नाव के बीघापुर स्थित इंदेमऊ गांव निवासी महेश नारायण शुक्ला उर्फ छंगा और कंचन से खेती की जमीन खरीदनी है उसको लेकर बातचीत की थी। दोनों ने लोगों ने अपने को आलमबाग के मानस नगर का निवासी बताकर परिचित रघुराज यादव व दीपा सिंह से मुलाकात कराई। यह भी पढ़ें
Prayagraj Hatyakand: बीजेपी मंत्री बोले- अपराधियों को हाय तौबा करने की जरूरत नहीं, चलती गाड़ी पलट भी सकती है
दीपा ने खुद के पास 11 बीघा जमीन होने की बात कही। सौदा 25 लाख रुपये में तय किया और कर्नल से पांच लाख एडवांस ले लिया। स्टांप के लिए दो लाख रुपये भी दिए। इसके बाद आरोपी रजिस्ट्री को लेकर टालमटोल करने लगे। शक होने पर प्रताप शंकर ने छानबीन की तो पता चला कि दीपा ने जो जमीन दिखाई थी, वह दूसरे की है। ज्यादातर जमीन ग्राम सभा की हैं। यह भी पढ़ें