मौत के 20 दिन बाद जिंदा हो गया कोरोना मरीज, सब रह गए हैरान वेबसाइट के जरिए करें चेक – मोबाइल से http://mylpg.in/ वेबसाइट पर जाएं। – अपना 17 डिजिट का एलपीजी आईडी भरें।
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड भरें। – ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा। – अगले पेज पर अपना ई-मेल आईडी लिखकर पासवर्ड जेनरेट करें। – ई-मेल पर एक एक्टीवेशन लिंक आएगा, उसे क्लिक करें।
– लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
– इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें
– अगर आपका आधार कार्ड एलपीजी अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें।
– लिंक क्लिक करते ही आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
– इसके बाद आप mylpg.in पर जाकर लॉग-इन करें
– अगर आपका आधार कार्ड एलपीजी अकाउंट से लिंक है तो उसे क्लिक करें।
– इसके बाद View Cylinder Booking History/subsidy transferred के विकल्प दिखेंगे। – फिर पता चल जाएगा कि सब्सिडी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है या नहीं। अहम जानकारी :- घरेलू गैस पर सब्सिडी सिर्फ उनको मिलती है जिनकी सालाना कमाई 10 लाख से ज्यादा नहीं होती है। अगर पति और पत्नी मिलकर भी 10 लाख कमाते हैं तो उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी।