लखनऊ

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ‘जैकी’ की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव, सरकार ने ली राहत की सांस

कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ‘जैकी’ संग शुक्रवार रात 45 लोगों के सैंपल लिए गए थे। उन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उत्तर प्रदेश सरकार सहित लखनऊ व प्रदेश के सभी लोगों ने राहत की सांस ली है।

लखनऊMar 21, 2020 / 02:23 pm

Mahendra Pratap

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ‘जैकी’ की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव, सरकार ने ली राहत की सांस

लखनऊ. कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ‘जैकी’ संग शुक्रवार रात 45 लोगों के सैंपल लिए गए थे। उन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उत्तर प्रदेश सरकार सहित लखनऊ व प्रदेश के सभी लोगों ने राहत की सांस ली है।
मशहूर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस पाजिटिव होने के साथ उत्तर प्रदेश में हडकम्प मच गया। कनिका कपूर ने लखनऊ में हुई तीन पार्टियों में हिस्सा लिया था। जिसमें करीब 500 लोग शामिल हुए थे। इन्हीं एक पार्टी में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ‘जैकी’ ने भी परिवार सहित हिस्सा लिया था। कनिका के पाजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने हालात को समझते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लिया।
इसके बाद पार्टी में शामिल स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ‘जैकी’ सहित बाकी 44 लोगों का किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार रात 45 सैंपल लिया गया। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट के बाद सभी ने राहत की सांस ली। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ‘जैकी’ सहित बाकी 44 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया की मंत्री जय प्रताप सिंह सहित 30 लोगों के कल शाम सैंपल लिए गए थे और सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद 15 सैंपल और लिए गए थे, इनकी भी रिपोर्ट निगेटिव है। शनिवार रात से दिन में 12 बजे तक 45 लोगों के टेस्ट हुए थे। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह के मुताबिक अभी हमको और सैंपल भी मिल रहे हैं। हम उन सभी का भी परीक्षण कर रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ‘जैकी’ की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव, सरकार ने ली राहत की सांस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.