महिला का दावा किया है कि अजय पाल शर्मा के कहने पर कुछ पुलिसवाले गाजियाबाद स्थित उनके घर आए थे और लैपटॉप के साथ कई जरूरी सबूत छीन ले गये थे। महिला ने इसकी शिकायत डीआईजी रेंज मेरठ और अन्य संबंधित अधिकारियों से की थी। महिला का कहना है कि मार्च 2019 में अजय पाल शर्मा से फोन पर झगड़ा होने के बाद उन्होंने परेशान करना शुरू कर दिया था। महिला का आरोप है कि अजय पाल शर्मा के इशारे पर ही उसके खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। महिला ने आरोप लगाए कि आईपीएस अफसर के इशारे पर ही उसके खिलाफ कई अन्य मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं। गाजियाबाद की रहने वाली दीप्ति फिलहाल जेल में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
100 अधिक एनकाउंटर कर चुके हैं अजय पाल शर्मा
आईपीएस अजय पाल के नाम 100 से अधिक एनकाउंटर दर्ज हैं। नोएडा से हटाए गए आईपीएस वैभव कृष्ण ने जिन पांच अफसरों पर आरोप लगाया था, उनमें अजय पाल शर्मा का नाम भी शामिल हैं। उनके खिलाफ एसआईटी जांच भी हुई थी, जिसमें इनके खिलाफ भी सबूत मिले हैं।
आईपीएस अजय पाल के नाम 100 से अधिक एनकाउंटर दर्ज हैं। नोएडा से हटाए गए आईपीएस वैभव कृष्ण ने जिन पांच अफसरों पर आरोप लगाया था, उनमें अजय पाल शर्मा का नाम भी शामिल हैं। उनके खिलाफ एसआईटी जांच भी हुई थी, जिसमें इनके खिलाफ भी सबूत मिले हैं।