हाजी रियाज़ अहमद का निधन :- यूपी में गुरुवार सुबह कोरोना वायरस से पूर्व कैबिनेट मंत्री और पीलीभीत शहर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे हाजी रियाज़ अहमद का निधन हो गया है। वह 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे। उनका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। हाजी रियाज की बेटी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुकैया आरिफ भी कोरोना पॉजीटिव हैं।
कोरोना से भाजपा पांच विधायकों की मौत BJP Five MLAs Coronavirus death :- दस दिनों के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण से भारतीय जनता पार्टी के औरैया सदर से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, फिर लखनऊ मध्य से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव और बुधवार शाम नोएडा के एक अस्प्ताल में बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह का निधन हो गया। कोरोना की पहली लहर में भाजपा के दो मंत्री चेतन चौहान व वरुण रानी भी कोरोना के चंगुल से बच नहीं सके। यूपी की 17वीं विधानसभा में अब तक एक दर्जन विधायकों की मृत्यु हो चुकी है।
17वीं विधानसभा 12 सदस्य दिवंगत हुए :- कमल रानी घाटमपुर (कानपुर शहर), चेतन चौहान नौगाँव सादात (अमरोहा), जगन प्रसाद गर्ग आगरा, जन्मेजय सिंह देवरिया, पारस नाथ यादव मल्हनी (जौनपुर) मथुरा प्रसाद पाल सिकन्दरा (कानपुर देहात), रमेश चन्द्र दिवाकर (औरैया), रामकुमार वर्मा पटेल निघासन (खीरी) लोकेन्द्र सिंह नूरपुर (बिजनौर) वीरेन्द्र सिंह सिरोही (बुलंदशहर) सुरेश कुमार श्रीवास्तव लखनऊ व केसर सिंह बरेली।
यूपी में 29,824 नए कोरोना वायरस संक्रमित :- यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या रोजाना बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 29,824 कोरोना वायरस के नए संक्रमित केस मिले हैं और सूबे में 266 लोगों की मौत हुई है। राजधानी लखनऊ (Lucknow Coronavirus Update) में 3,759 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 13 लोगों की मौत हुई है।