GST Council meeting in Lucknow : 17 सितम्बर शाम के बाद घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम! मुद्दों पर चर्चा – जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। पेट्रोल और डीजल पर टैक्स, जोमैटो तथा स्विगी जैसे खाद्य डिलीवरी ऐप को रेस्टोरेंट के रूप में मानने और डिलीवरी पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। चार दर्जन से अधिक वस्तुओं पर कर की दर की समीक्षा की जा सकती है। 11 कोविड दवाओं पर कर छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में जीएसटी परिषद से जुड़ी सभी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कॉमन इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल भी लॉन्च हो सकता है।
2017 से लागू हुई थी जीएसटी व्यवस्था :- देश में जीएसटी व्यवस्था एक जुलाई, 2017 से लागू हुई थी। जीएसटी में केंद्रीय कर मसलन उत्पाद शुल्क और राज्यों के शुल्क मसलन वैट को समाहित किया गया था. लेकिन पेट्रोल, डीजल, एटीएफ, प्राकृतिक गैस तथा कच्चे तेल को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया। इसकी वजह यह है कि केंद्र और राज्य सरकारों दोनों को इन उत्पादों पर कर से भारी राजस्व मिलता है।