सोना में भारी गिरावट, निवेश का सही मौका पर इन आठ बातों का रखेंगे ध्यान तो ही मिलेगा भारी मुनाफा कोरोना की वजह से बंद है विधायक निधि :- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 22 फरवरी को पांचवां बजट 2021 पेश करेगी। बजट 2021 में भाजपा सरकार का फोकस 2022 के विधानसभा चुनाव पर भी रहेगा। इस वजह से पूरी उम्मीद है कि एक साल से बंद विधायक निधि को बहाल कर दिया जाए। विधायक निधि की राशि पिछले बजट में दो करोड़ रुपए से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपए की गई थी, कोविड 19 की वजह से विधायक निधि को बंद किया गया है। पर चुनाव 2022 की तैयारी को देखते हुए विधायक निधि को बहाल किया जा सकता है। जिससे विधायक अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों करा सकें।
22 फरवरी को पेश होगा बजट :- विधानमंडल के बजट सत्र में 18 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अभिभाषण होगा, इसके बाद प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना 22 फरवरी को प्रदेश का बजट पेश करेंगे। वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि बजट 22 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा।