scriptवर्ल्ड क्लास बनेगा गोमती नगर टर्मिनल , चारबाग को भी मिली सौगात | Lucknow Gomti Nagar Railway Station Become Terminal Like Delhi Airport Said Rajnath Singh | Patrika News
लखनऊ

वर्ल्ड क्लास बनेगा गोमती नगर टर्मिनल , चारबाग को भी मिली सौगात

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को शहर के गोमती नगर रेलवे स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित करने की परियोजना का शुभारंभ किया

लखनऊDec 02, 2016 / 04:38 pm

Santoshi Das

लखनऊ.गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को शहर के गोमती नगर रेलवे स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित करने की परियोजना का शुभारंभ किया। टर्मिनल के रूप में बदल रहे गोमती नगर स्टेशन के साथ ही शहर के अन्य स्टेशन को भी केंद्र सरकार की तरफ से सौगात मिले। राजनाथ सिंह ने कहा की जल्द ही लखनऊ की जनता को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन मिलेगा। इस स्टेटशन में कई राज्यों की गाड़ियां गुजरेंगी। इससे चारबाग में गाड़ियों की भीड़ कम होगी। जनता चारबाग के साथ ही गोमतीनगर से भी ट्रेन पकड़ सकेंगे इस सुविधा से चारबाग की तरफ लगने वाले जाम में कमी आएगी

गोमती नगर टर्मिनल में सुविधाएं
यहां पर बड़ा स्टेशन भवन है
पैदल उपरिगामी पुल की सुविधा होगी
व्हील चेयर की सुविधा
वेटिंग रूम
स्टेशन पर 14 गाड़ियों के ठहराव की सुविधा है
यात्रियों के लिए 76 नल
हाई-स्पीड इन्टरनेट सुविधा
212 यात्रियों के बैठने की सुविधा

इसका हुआ लोकार्पण
गोमतीनगर टर्मिनल के प्रथम चरण के कार्यों का हुआ लोकार्पण
-दो लूप लाइन
-पैनल रूम
-1 पैदल उपरिगामी पुल

108 करोड़ की लागत से होने कई अन्य काम
-होम प्लेटफॉर्म बनेगा
-600 मीटर का बाशेबल एप्रेन
-स्टेशन भवन
-सारे प्लेटफॉर्म के जोड़ने के लिए दो पैदल उपरिगामी पुल
-पीपी शेल्टर
-दो वाशिंग पिट
-चार स्टेब्लिंग लाइन

Hindi News / Lucknow / वर्ल्ड क्लास बनेगा गोमती नगर टर्मिनल , चारबाग को भी मिली सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो