
लखनऊ. ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिस यूनिवर्स बनने का ख्वाब हर पार्टिसिपेंट देखती है। इस ख्वाब को हकीकत में बदलने की ओर लखनऊ की सोनाली ने कदम बढ़ा लिया है। सोनाली का सिलेक्शन मिस दीवा के फाइनल में हो गया है। इस प्रतियोगिता का विनर ही मिस यूनिवर्सि में भारत को रिप्रेजेंट करता है। डालीगंज की रहने वाली सोनाली सिंह राम स्वरूप कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं। वह इससे पहले भी कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में यूपी का नाम रोशन कर चुकी हैं।
लंबाई व आंखों की हुई तारीफ
सोनाली सफल इंजीनियर के साथ-साथ सफल मॉडल भी बनना चाहती हैं।उन्होंने फाइनल राउंड के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं। वह इन दिनों जिम और रैंप वॉक पर काफी फोकस कर रही हैं। सोनाली की खासियत उनकी 5.9 इंच लंबी हाइट है। इसके अलावा उनकी आंखों की भी जजेज ने काफी तारीफ की थी। कैंपस प्रिंसेज कॉम्पिटिशन के दौरान जज वर्तिका सिंह ने उनकी लंबाई की काफी तारीफ की थी। वर्तिका का मानना है कि अच्छी हाइट मॉडल को और भी खूबसूरत बना देती है।
सुष्मिता और लारा हैं फेवरिट
सोनाली ने बताया कि सुष्मिता सेन और लारा दत्ता उनके फेवरिट हैं। उनके फेवरिट एक्टर अक्षय कुमार हैं। तो वहीं उन्हें नमस्तें लंदन और नीरजा जैसी फिल्में पसंद हैं। Modelling में उनका आइडल नहीं है लेकिन वह हर किसी से कुछ न कुछ सीखने पर विश्वास रखती हैं। सोनाली ने कैंपस प्रिंसेज के जरिए इस प्रतियोगिता में एंट्री की थी। उनका मानना है कि जब तक सफल न हो जाओ कोशिश करते रहे, यही सक्सेस मंत्र है।
अब नजर जीत पर
सोनाली की मानें तो अब उनकी नजर मिस दीवा के टाइटल पर ही है। सोनाली ने बताया कि उनके घर वालों ने उनका काफी सपोर्ट किया है। वह अब ब्यूटी पेजेंट जीतकर लखनऊ का नाम पूरे दुनिया में रोशन करना चाहती हैं।
देखें परफॉर्मेंस का वीडियो-
Updated on:
12 Sept 2017 08:48 pm
Published on:
11 Sept 2017 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
