ये भी पढ़ें- लखनऊ में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या बढ़कर हुई 12, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान शहर बंटा आठ जोन में- लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद कोरोना की रोकथाम के लिए ‘रेपिड रेस्पॉन्स टीम’ के गठन के आदेश दिया। रिस्पांस टीम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों को शामिल किया गया है। शहर को 8 जोनों में बांटा गया है और हर जोन में टीम गठित गई है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग से टीम का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं. हर जोन में एक लिंक अस्पताल को चिन्हित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सपा के ’22’ के गणित में फंसेगी भाजपा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ बड़ा फैसला होगी कार्रवाई- इसी के साथ ही जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कोरोना वायरस की रोकथाम में सहयोग न करने व रुकावट डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस का कोई भी संदिग्ध रोगी या उसके संपर्क वाला व्यक्ति अगर जांच नहीं करवाता है व जांच करने के लिए पहुंची टीम का सहयोग नहीं करता है, तो इसे बाधा डालकर माहौल खराब करने का आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। व उसे 6 महीने की कैद के साथ 1000 जुर्माना भी देना होगा।