लखनऊ

खुशखबर, डीएलएड की खाली सीटों पर आठ नवंबर से सीधे मिलेगा प्रवेश

UP.D.EL.ED. 2021 – डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड)-2021 में कालेज की सीटें भारी मात्रा में खाली हैं। कहीं तो एक भी सीट नहीं भरी गई है। इस को देखते हुए डीएलएड (UPDELED 2021) की खाली सीटों पर आठ नवम्बर से 13 नवम्बर तक सीधे प्रवेश की योजना बनाई गई है। प्रवेश वेबसाइट पर लॉक न करने पर मान्य नहीं होगा।

लखनऊNov 05, 2021 / 04:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

खुशखबर, डीएलएड की खाली सीटों पर आठ नवंबर से सीधे मिलेगा प्रवेश

लखनऊ. डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (UPDELED)-2021 में प्रयागराज और लखनऊ को छोड़कर सभी 63 डायट में सीटें खाली हैं। अब आठ नवंबर से 13 नवंबर के बीच इन खाली सीटों को भरने के लिए सीधे प्रवेश दिया जाएगा। इस प्रवेश प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने पहले आनलाइन आवेदन किया था।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने सीधे प्रवेश लेने की प्रक्रिया आठ नवंबर से 13 नवंबर के बीच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि इस प्रवेश प्रक्रिया में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने पहले आनलाइन आवेदन किया था।
यूपी में आज से और सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, योगी सरकार ने जारी नहीं किया था नोटिफिकेशन

कई कॉलेज जहां कोई प्रवेश नहीं हुआ :- डीएलएड में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करने वाले राज्य स्तर पर एक से 2,40,154 तक के सभी अभ्यर्थियों को प्रथम चरण में प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प चुनने का अवसर दिया गया था। इसमें प्रयागराज और लखनऊ स्थित जिला प्रशिक्षण शिक्षण संस्थान (डायट) की ही सीटें भर सकीं। प्रदेश के अन्य करीब 63 डायट कालेजों की भी सीटें नहीं भर सकीं। निजी संस्थानों की तो स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। बड़ी संख्या में ऐसे कालेज हैं, जहां कोई प्रवेश नहीं हुआ है।
रिक्त सीटों के सापेक्ष करना होगा आवेदन :- पीएनपी सचिव संजय कुमार उपाध्याय इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए कहाकि, प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण में आरक्षित व विशेष आरक्षण श्रेणी के अतिरिक्त अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में आरक्षण की रिक्त सीटों को अनारक्षित श्रेणी की सीट पर परिवर्तित कर सीधे प्रवेश लिए जाने की कार्यवाही की जाएगी। अभ्यर्थी को अपने आनलाइन आवेदन पत्र और सभी शैक्षिक व आरक्षण संबंधी अभिलेखों के साथ प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन करना होगा।
प्रवेश की प्रक्रिया :- आठ नवंबर से सीधे प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक आवेदन लिए जाएंगे। शाम को अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। प्रतिदिन अभ्यर्थियों का प्रवेश वेबसाइट पर लॉक करना होगा। इसके दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रवेश की अंतिम तिथि 13 नवंबर निर्धारित है। प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की आनलाइन रिपोर्ट वेबसाइट updeled.gov.in पर लाक नहीं किए जाने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा।
132766 सीटें खाली :- डायट की 10600 सीटों समेत निजी कॉलेजों की कुल 228900 सीटों पर पहले चरण में प्रवेश दिया गया था। जिनमें से डायट की 10134 और निजी संस्थानों की 86000 सीटों पर ही अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था। 132766 सीटें खाली रह गई थी।

Hindi News / Lucknow / खुशखबर, डीएलएड की खाली सीटों पर आठ नवंबर से सीधे मिलेगा प्रवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.