लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (Lucknow DM) का कहना है कि 2000 आईसीयू बेड बढ़ाए जा रहे हैं। बलरामपुर हास्पिटल में 300 बेड तैयार हैं। टीएस मिश्रा, इंटीग्रल और एरा मेडिकल कॉलेज को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अन्य निजी अस्पतालों और मेडिकल कालेजों और निजी लैब्स को ओवरटेक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
24 घंटों में लखनऊ में कोरोना के रिकॉर्ड 4,444 नए केस, 31 की मौत
इलाहाबाद हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई
संक्रमण से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) में सोमवार से मुकदमों की सिर्फ वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था लागू की है। मुकदमों को सुनने के लिए 25 अदालतें बैठीं। पहले से दाखिल मुकदमे अदालतों में सुनवाई के लिए पेश हुए। अधिवक्ता, वादकारी और अधिवक्ता लिपिकों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। इस बीच राजधानी लखनऊ में सोमवार से ही सभी निजी और सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।