scriptसावधान रहें मास्क लगाएं, कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखने से काफी लोग प्रभावित : अमित मोहन प्रसाद | Lucknow Coronavirus update today Amit Mohan Prasad Alert careful mask | Patrika News
लखनऊ

सावधान रहें मास्क लगाएं, कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखने से काफी लोग प्रभावित : अमित मोहन प्रसाद

UP Corona virus update today : बीते 24 घंटे में 33574 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले, और 249 लोगों की हो गई मौत

लखनऊApr 26, 2021 / 08:50 pm

Mahendra Pratap

सावधान रहें मास्क लगाएं, कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखने से काफी लोग प्रभावित : अमित मोहन प्रसाद

सावधान रहें मास्क लगाएं, कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखने से काफी लोग प्रभावित : अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ. UP Corona virus update today : कोरोना जांच रिपोर्ट पेश करते वक्त सोमवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने कहा कि, मास्क (Apply mask) का उपयोग अनिवार्य है तभी बचाव संभव है। अबकि कोरोना के इस दूसरी लहर में किसी भी तरह से लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इसी वजह से काफी लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो रहे हैं। सावधान (Be careful) रहने की जरुरत है।
कीवी के दाम में भारी बढ़ोत्तरी, संतरे-नीबू की कीमतें सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे

2,49,406 लोग होम आइसोलेशन में :- कोरोना वायरस संक्रमण का कहर यूपी बढ़ता ही जा रहा है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि, बीते 24 घंटे में 33574 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। और 249 लोगों की मौत हो गई है। सूबे में 26791 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। इस वक्त पूरे यूपी में एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से उपर है। 2,49,406 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
कोरोना कर्फ्यू से केस कुछ कम :- अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, सरकार के कोरोना कर्फ्यू लगाने के बाद से संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कुछ कम जरूर होगा।

Hindi News / Lucknow / सावधान रहें मास्क लगाएं, कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखने से काफी लोग प्रभावित : अमित मोहन प्रसाद

ट्रेंडिंग वीडियो