scriptलखनऊ में 3342 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले, 25 की बीते 24 घंटे में मौत | Lucknow Coronavirus update 3342 New coronavirus infected 25 death | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में 3342 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले, 25 की बीते 24 घंटे में मौत

Lucknow Coronavirus update – प्रदेश सरकार 90 हजार से ज्यादा गांव में 4 से 8 मई के बीच संदिग्धों का चिन्हीकरण अभियान चलाएगा

लखनऊMay 03, 2021 / 10:22 am

Mahendra Pratap

लखनऊ में 3342 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले, 25 की बीते 24 घंटे में मौत

लखनऊ में 3342 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले, 25 की बीते 24 घंटे में मौत

लखनऊ. Lucknow Coronavirus update उत्तर प्रदेश में रविवार को बीते 24 घंटे में 30,983 नए कोरोना वायरस संक्रमित केस सामने आए हैं, जबकि इस संक्रमण से 290 लोगों मौत हो गई। राजधानी लखनऊ में 3342 नए संक्रमित मिले हैं। 25 लोगों की 24 घंटे में मौत हो गई है। लखनऊ में 39,039 एक्टिव केस हैं। और रविवार को मिले कोरोना वायरस संक्रमित कुल संख्या में सबसे अधिक राजधानी लखनऊ में कोरोना के केस पाए गए। प्रदेश सरकार 90 हजार से ज्यादा गांव में 4 से 8 मई के बीच संदिग्धों का चिन्हीकरण अभियान चलाएगा।
मौसम विभाग का 3 मई से 7 मई तक आंधी और बारिश का अलर्ट

लखनऊ में 39039 एक्टिव केस :- यूपी में कोरोना वायरस कुल संक्रमितों जिलों में सबसे अधिक संक्रमित जिलों को देखा जाए तो रविवार को रिपोर्ट पेश होने के बाद यह स्थिति सामने आई। लखनऊ में 39039, कानपुर में 15813, वाराणसी में 14499, प्रयागराज में 12168, मेरठ में 11904, बरेली में 9024 व गोरखपुर में 9029 संक्रमित मरीज हैं। गौतमबुद्धनगर में 8261 संक्रमित मरीजों की संख्या है।
मौत ही मौत :- उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौत वाले जिले में कानपुर 21, गाजियाबाद 20, झांसी 18 वाराणसी 16, प्रयागराज 14, आगरा 13, गौतमबुद्धनगर 12, और लखीमपुर छह लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में संक्रमण धीरे-धीरे घट रहा : अमित मोहन प्रसाद

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को अब तक की सर्वाधिक जांच हुई है। कल दो लाख 97,021 सैंपल की जांच की गई थी। इसमें एक लाख 28 हजार से अधिक जांच आरटीपीसीआर माध्यम से की गई थी। कल 2,97,000 से ज्यादा सैंपल्स टेस्ट किए गए, जो एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्ट करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि अब तो प्रदेश में संक्रमण धीरे-धीरे घट रहा है। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या दो लाख, 95 हजार 752 है। कल तक यह 301833 थी।
गांव में चलेगा अभियान:- अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बतया कि प्रदेश के 90 हजार से ज्यादा गांव में 4 से 8 मई से संदिग्धों का चिन्हीकरण अभियान चलाया जाएगा। अगर किसी व्यक्ति को लक्षण हैं तो उन्हेंं दवा उपलब्ध कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को अब दूसरे प्रदेशों में नहीं भेजा जाएगा।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में 3342 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले, 25 की बीते 24 घंटे में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो