scriptकोरोना वायरस के कहर को देख यूपी के इस मंत्री ने ऐसा कह दिया कि सोच में पड़ गए चीनी मिल मालिक | Lucknow Coronavirus Sanitize Sugar mill owner Suresh Rana Sugarcane | Patrika News
लखनऊ

कोरोना वायरस के कहर को देख यूपी के इस मंत्री ने ऐसा कह दिया कि सोच में पड़ गए चीनी मिल मालिक

कोरोना वायरस का कहर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में इस वक्त 102 कोरोना वायरस पाजिटिव हैं। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने चीनी मिल मलिक से कहाकि सार्वजनिक दफ्तरों को सैनेटाइज कराएं। यह मानवता की महान सेवा भी होगी।

लखनऊMar 31, 2020 / 06:21 pm

Mahendra Pratap

कोरोना वायरस के कहर को देख यूपी के इस मंत्री ने ऐसा कह दिया कि सोच में पड़ गए चीनी मिल मालिक

कोरोना वायरस के कहर को देख यूपी के इस मंत्री ने ऐसा कह दिया कि सोच में पड़ गए चीनी मिल मालिक

लखनऊ. कोरोना वायरस का कहर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में इस वक्त 102 कोरोना वायरस पाजिटिव हैं। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने चीनी मिल मलिक से कहाकि सार्वजनिक दफ्तरों को सैनेटाइज कराएं। यह मानवता की महान सेवा भी होगी।
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने उत्तर प्रदेश के सभी चीनी मिल मालिकों से कहा कि राज्य की सभी कलेक्ट्रेट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, तहसीलों एवं विकासखंड भवनों और पुलिस थानों इत्यादि को फौरन सैनेटाइज करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करें। लॉकडाउन में इनमें से ज्यादातर परिसरों में उन लोगों को ठहराया जा रहा है, जो दूसरे प्रदेशों तथा जिलों से आए हैं।
गन्ना विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि चीनी मिल मालिकों का यह कदम कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में न सिर्फ मददगार होगा बल्कि यह मानवता की महान सेवा भी होगी। इस मुश्किल वक्त में हम सभी अपने देश और इंसानियत को बचाकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं। उत्तर प्रदेश में कुल 148 चीनी मिलें हैं।

Hindi News / Lucknow / कोरोना वायरस के कहर को देख यूपी के इस मंत्री ने ऐसा कह दिया कि सोच में पड़ गए चीनी मिल मालिक

ट्रेंडिंग वीडियो