scriptकीवी के दाम में भारी बढ़ोत्तरी, संतरे-नीबू की कीमतें सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे | Lucknow Corona virus Kiwi Price Heavy hike Oranges lemon prices Shocke | Patrika News
लखनऊ

कीवी के दाम में भारी बढ़ोत्तरी, संतरे-नीबू की कीमतें सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे

Kiwi Oranges lemon Price Heavy hike : पर इन दिनों फल विक्रेता की चांदी हो रही है। कोरोना संक्रमण दूर करने में फल मददगार

लखनऊApr 26, 2021 / 05:56 pm

Mahendra Pratap

कीवी के दाम में भारी बढ़ोत्तरी, संतरे-नीबू की कीमतें सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे

कीवी के दाम में भारी बढ़ोत्तरी, संतरे-नीबू की कीमतें सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे

लखनऊ. Kiwi Oranges lemon Price Heavy hike : कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होने से जनता और सरकार दोनों हैरान हैं। पर इन दिनों फल विक्रेता की चांदी हो रही है। कोरोना संक्रमण दूर करने में फल मददगार हैं। इस जानकारी के बाद कीवी (Kiwi Price hike) जैसे फल का एक पीस बाजार में 70 रुपए में बिका रहा है। बाकी सभी फलों की कीमत भी आसमान छू रही है। जनता फलों के बढ़े रेट से बुरी तरह परेशान है।
कोरोना का बढ़ता प्रकोप, 15 मई तक यूपी में मुश्किल भरे दिन, संक्रमण बढ़ा तो हर रोज पड़ेगी 1538 वेंटिलेटर्स की जरूरत

संतरा 200 रुपए किलो :- कोरोना संक्रमितों को डॉक्टर इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन-सी वाले फलों को खाने का सुझाव दे रहे हैं। इस वजह से फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। पखवाराभर पहले 20 से 30 रुपए में मिलने वाले कीवी का एक पीस इस वक्त 60 से 70 रुपये में बिक रहा है। संतरा की कीमत 50 से 60 रुपए किलो से बढ़कर 200 किलो तक हो चुकी है।
दोगुनी कीमत पर बेच रहे हैं फल :- चारबाग पुल के खुदरा दुकानदार रामलाल ने बताया कि गर्मियों में कीवी, संतरा और नींबू की आवक बाहर से होती रही है। मगर कोरोना संक्रमण से इस बार बाहर से कम माल आ रहा है। फलों का स्टॉक रखने वाले आढ़ती मनमाने दाम वसूल रहे हैं। नतीजतन खुदरा दुकानदार भी पहले से दोगुनी कीमत पर फल बेच रहे हैं।
मनमानी कीमत वसूल रहे हैं :- सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी के व्यापारी नेता विजय कुमार द्विवेदी पप्पू ने बताते हैं कि अधिकतर आढ़तियों ने काम बंद कर दिया है। बाहर से कीवी, संतरा आदि फलों की आवक 10 फ़ीसदी बची है। कुछ आढ़ती और खुदरा दुकानदार इसका फायदा उठा रहे हैं। और उपभोक्ता से मनमानी कीमत वसूल रहे हैं।

दाम प्रति किलो रुपए में :-
फल 11 अप्रैल 25 अप्रैल
कीवी 20-30 60-70 1 पीस
नीबू 40-60 180-200 किलो
संतरा 50-60 180-200 किलो
अंगूर 50-60 180-190 किलो
सेब 100-120 200-220 किलो

Hindi News / Lucknow / कीवी के दाम में भारी बढ़ोत्तरी, संतरे-नीबू की कीमतें सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो