कोरोना का बढ़ता प्रकोप, 15 मई तक यूपी में मुश्किल भरे दिन, संक्रमण बढ़ा तो हर रोज पड़ेगी 1538 वेंटिलेटर्स की जरूरत संतरा 200 रुपए किलो :- कोरोना संक्रमितों को डॉक्टर इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन-सी वाले फलों को खाने का सुझाव दे रहे हैं। इस वजह से फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। पखवाराभर पहले 20 से 30 रुपए में मिलने वाले कीवी का एक पीस इस वक्त 60 से 70 रुपये में बिक रहा है। संतरा की कीमत 50 से 60 रुपए किलो से बढ़कर 200 किलो तक हो चुकी है।
दोगुनी कीमत पर बेच रहे हैं फल :- चारबाग पुल के खुदरा दुकानदार रामलाल ने बताया कि गर्मियों में कीवी, संतरा और नींबू की आवक बाहर से होती रही है। मगर कोरोना संक्रमण से इस बार बाहर से कम माल आ रहा है। फलों का स्टॉक रखने वाले आढ़ती मनमाने दाम वसूल रहे हैं। नतीजतन खुदरा दुकानदार भी पहले से दोगुनी कीमत पर फल बेच रहे हैं।
मनमानी कीमत वसूल रहे हैं :- सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी के व्यापारी नेता विजय कुमार द्विवेदी पप्पू ने बताते हैं कि अधिकतर आढ़तियों ने काम बंद कर दिया है। बाहर से कीवी, संतरा आदि फलों की आवक 10 फ़ीसदी बची है। कुछ आढ़ती और खुदरा दुकानदार इसका फायदा उठा रहे हैं। और उपभोक्ता से मनमानी कीमत वसूल रहे हैं।
दाम प्रति किलो रुपए में :-
फल 11 अप्रैल 25 अप्रैल
कीवी 20-30 60-70 1 पीस
नीबू 40-60 180-200 किलो
संतरा 50-60 180-200 किलो
अंगूर 50-60 180-190 किलो
सेब 100-120 200-220 किलो