scriptलखनऊ में सोमवार को 4566 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले, 21 की मौत | Lucknow Corona Update Monday 4566 new Patient 21 death | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में सोमवार को 4566 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले, 21 की मौत

Lucknow Coronavirus Update : यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को 4566 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए।

लखनऊApr 27, 2021 / 10:49 am

Mahendra Pratap

लखनऊ में सोमवार को 4566 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले, 21 की मौत

लखनऊ में सोमवार को 4566 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले, 21 की मौत

लखनऊ. Lucknow Coronavirus Update : यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को 4566 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए। साथ ही 21 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई। सोमवार को जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों में यूपी में सोमवार को 33574 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि 26719 डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेशभर में 249 लोगों की मौत हो गई है। इस वक्त पूरे प्रदेश में 30, 4199 एक्टिव केस हैं। यूपी में अब तक कुल 11414 लोगों की मृत्यु हो गई है।
प्राइवेट संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों को सीएम योगी का तोहफा, कोराना संक्रमित होने पर मिलेगा 28 दिन का वेतन व अवकाश

लखनऊ में सोमवार को 4566 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें से बहुत से लोग कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग जांच में सामने आए। संक्रमितों के संपर्क में आने के बाद काफी लोगों की जांच हुई। जिसके बाद संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 21 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि ठीक एक दिन पहले रविवार को 14 मौतें और शनिवार को 42 मौते दर्ज की गईं थी। डॉक्टरों के अनुसार लोहिया, पीजीआई, केजीएमयू, एरा, लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों में बड़े पैमाने में आईसीयू.वेंटिलेटर और हाई डिपेंडेंसिव यूनिट में मरीज भर्ती किए गए हैं। 30 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं जो पहले से किसी ने किसी गंभीर बीमारी की चपेट में

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में सोमवार को 4566 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले, 21 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो