कोरोना वायरस अपडेट : यूपी में इस वक्त करीब ढाई लाख एक्टिव केस अभी तक एंटीजन रिपोर्ट :- लखनऊ में अभी तक एंटीजन रिपोर्ट को अस्पताल मान नहीं रहे थे। कई मरीज ऐसे थे जिनके सभी लक्षण कोविड के थे लेकिन रिपोर्ट निगेटिव थी, ऐसे मरीजों को भी भर्ती नहीं किया जा रहा था।
लक्षण के आधार पर अस्पताल में करें भर्ती :- प्रभारी डीएम रौशन जैकब ने बताया कि उन्होंने निर्देश दिया है कि किसी भी मरीज को बेड खाली होने पर भर्ती कर लक्षण के आधार पर इलाज शुरू करना होगा। एंटीजन रिपोर्ट भी उतनी ही मान्य होगी जितनी की आरटीपीसीआर। प्रभारी डीएम ने गैर कोविड मरीजों को भी भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।
यूपी में कोराना वायरस ने बनाया रिकार्ड :- यूपी में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 37238 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले। तो वहीं 199 लोगों की जान चली गई। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 5,682 नए कोरोना केस सामने आए हैं।