scriptसंभावित कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए सीएम योगी तैयार कहा, पीएचसी-सीएससी को गोद लें सांसद-विधायक | Lucknow Corona third wave CM Yogi Decree PHC CSC Lap MP MLA | Patrika News
लखनऊ

संभावित कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए सीएम योगी तैयार कहा, पीएचसी-सीएससी को गोद लें सांसद-विधायक

Corona third wave CM Yogi Instructions MP-MLA – यूपी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम 9 ने मिलकर कुछ हद तक काबू पाया – संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए हर स्तर पर तैयारी जरूरी : सीएम योगी

लखनऊMay 24, 2021 / 08:44 am

Mahendra Pratap

Yogi Adityanath Arogya Mela

प्रदेशवासियों के लिए एक बेहद जरूरी खबर, सभी पीएचसी पर शीघ्र ही हर रविवार लगेेंगे आरोग्य मेला

लखनऊ. Corona third wave CM Yogi Instructions MP-MLA यूपी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर असीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम 9 ने मिलकर कुछ हद तक काबू पा लिया है। अब पूर्वानुमान के अनुसार तीसरी लहर के लिए सीएम योगी ने कमर कस ली है। सीएम योगी ने कहाकि, संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए हर स्तर पर तैयारी जरूरी है। सीएम ने निर्देश दिया है कि यूपी के सभी सांसद-विधायक इलाके में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएससी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को गोद लें और वहां की व्यवस्था दुरुस्त कराएं।
कोराना वायरस अपडेट : यूपी में 24 घंटे में मिले 4844 नए संक्रमित, 234 की मौत, इस शहर में सबसे अधिक मौतें

सीएम योगी ने रविवार को टीम 9 की बैठक में सूबे के सभी जिलों की सीएचसी और पीएचसी में उपकरणों की मरम्मत, क्रियाशीलता, परिसर की रंगाई-पुताई, स्वच्छता और मैन पावर की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में विशेष निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में सांसद, विधायक से लेकर नगरीय निकायों के महापौर, चेयरमैन और पार्षद से सहयोग मांगा है। जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए नियमित अंतराल पर सीएचसी-पीएचसी का निरीक्षण कराएं। चिकित्सकीय उपकरणों सहित व्यवस्था सुधार के कार्यों में जनप्रतिनिधि की विकास निधि से वितीय सहयोग के लिए आग्रह किया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग में ऑपरेशन कायाकल्प की तर्ज पर स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन विभाग में भी अभियान चला कर व्यवस्था सुदृढ़ किया जाना चाहिए।
ऑक्सीजन प्लांट की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी :- मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है कि हर जिले में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट की निगरानी के लिए एक एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। भारत सरकार ने उतर प्रदेश के लिए 286 नए ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्रदान की है। उद्योग जगत से सीएसआर के माध्यम से और राज्य सरकार द्वारा एसडीआरएफ फंड से भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी जनपदों में ऑक्सीजन की पर्याप्त बैकअप के साथ उपलब्धता सुनिश्चित रहे।
बीते 24 घंटों ने 648 एमटी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई :- बीते 24 घंटों ने 648 एमटी ऑक्सीजन वितरित की गई। इसमें मेडिकल कॉलेजों में 217 एमटी ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। मेडिकल कॉलेजों में अब तीन दिन तक का बैकअप हो गया है। होम आइसोलेशन के मरीजों को कल 2575 सिलिंडर की आपूर्ति कराई गई। 68 एमटी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध कराया गया।

Hindi News / Lucknow / संभावित कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले के लिए सीएम योगी तैयार कहा, पीएचसी-सीएससी को गोद लें सांसद-विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो