छोटू सिलेंडर की कीमत में भी कोई इजाफा नहीं तेल मार्केटिंग कंपनियों ने जारी नए रेट में पांच किग्रा वाले छोटू सिलेंडर की कीमत में भी कोई इजाफा नहीं किया है। और अपने पूर्ववत दाम में बाजार में उपलब्ध रहेगा। जबकि 10 किग्रा कम कंपोजिट सिलेंडर भी पहले की तरह ही 777 रुपए में उपलब्ध रहेगा। गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की दरों में 91.50 रुपए की कमी की है। अब यह सिलेंडर 2086 की जगह 1945.50 रुपए में मिलेगा।
यह भी पढ़ें – Weather Updates : मौसम विभाग का यूपी में 1-7 सितम्बर तक झमाझम बारिश का अलर्ट, मॉनसून एक बार फिर सक्रिय जुलाई में दाम नहीं बढ़ाए गए नए साल की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपए की कटौती की थी लेकिन तब सिलेंडर की कीमत दो हजार रुपए से अधिक थी। हालांकि जुलाई में भी इसके दाम नहीं बढ़ाए गए थे।
यह भी पढ़ें – School Holidays in September 2022 : सितंबर में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें व्यावसायिक सिलेंडर के दाम जानें अगस्त – 1,090.50
जुलाई – 1,090.50
जून – 1,062.00
मई – 1,040.50
अप्रैल – 987.50
मार्च – 937.50
फरवरी – 937.50
जनवरी – 937.50 ।
जुलाई – 1,090.50
जून – 1,062.00
मई – 1,040.50
अप्रैल – 987.50
मार्च – 937.50
फरवरी – 937.50
जनवरी – 937.50 ।