यूपी के कई जिलों में सौ रुपए से अधिक दाम में बिक रहा है पेट्रोल :- यूपी के कई जिलों में इस वक्त पेट्रोल 100 रुपए से अधिक कीमत में बिक रह है, वहीं डीजल भी शतक लगाने के करीब है। Petrol Diesel Price Today 28 october राजधानी लखनऊ (Know today rate in Lucknow) में गुरुवार 28 अक्टूबर को पेट्रोल का दाम 105.19 रुपए/लीटर है। लखनऊ में डीजल का 28 अक्टूबर को भाव 97.46 रुपए/लीटर है। सिर्फ 05.54 रुपए की कमी है जब डीजल भी अपना शतक लगाएगा।
महंगाई इस वक्त चरम पर :- विधानसभा चुनाव 2022 अगले वर्ष होने वाले हैं। महंगाई इस वक्त चरम पर है। और यूपी की जनता बुरी तरह से परेशान है। अब सीएम योगी महंगाई पर जनता की नाराजगी मोल लेन नहीं चाहेंगे। इसलिए संभावना है कि, गुरुवार शाम 5.30 बजे होने वाली इमर्जेंसी बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट कुछ कम कर दिया जाए।