लखनऊ

सीएम योगी पर बरसे ओम प्रकाश राजभर कहा, झूठ के सहारे कुछ दिन और बचे है, जनता सब कुछ देख रही है

CM Yogi Lashed Om Prakash Rajbhar – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी को दिखाया आईना – कहा, बातें हवा-हवाई, आंकड़ें हवा हवाई। फीता काटकर सिर्फ वाहवाही।

लखनऊJun 08, 2021 / 04:35 pm

Mahendra Pratap

सीएम योगी पर बरसे ओम प्रकाश राजभर कहा, झूठ के सहारे कुछ दिन और बचे है, जनता सब कुछ देख रही है

लखनऊ. CM Yogi Lashed Om Prakash Rajbhar अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। नीति आयोग की एसडीजी इंटेक्स का तीसरा संस्करण जारी किया गया है। जिसमें 60 अंकों के साथ यूपी को सबसे फिसड्डी बताया गया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, झूठ के सहारे कुछ दिन और बचे है, जनता सब कुछ देख रही है कैसे करा रहे अपनी वाहवाही।
पारस अस्पताल आगरा ने किया जघन्य अपराध, कार्रवाई होगी : सिद्धार्थनाथ सिंह

नीति आयोग ने यूपी के विकास और तरक्की के दावे को जड़ से नकारा दिया, जिससे उत्तर प्रदेश सरकार की भारी किरकिरी हुई। सीएम योगी को आइना दिखाते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने ट्विट में लिखा कि, बातें हवा-हवाई, आंकड़ें हवा हवाई। फीता काटकर सिर्फ वाहवाही। करोड़ों का आने वाला था निवेश अब नहीं है उसका अता पता, झूठ के सहारे कुछ दिन और बचे है जनता सब कुछ देख रही है कैसे करा रहे अपनी वाहवाही।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी पर बरसे ओम प्रकाश राजभर कहा, झूठ के सहारे कुछ दिन और बचे है, जनता सब कुछ देख रही है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.