यूपी में हाथ से मैला ढोने वालों की संख्या जानकर चौक जाएंगे, शर्मनाक यूपी सीएम योगी ने शुक्रवार को तकनीक पर कहाकि, ई-गवर्नेंस के जरिये सभी काम सुचारू रूप से किये गये। यूपी ई-गवर्नेंस में सबसे आगे रहा। तकनीक के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने बेहतर काम किया। जनधन खातों के जरिये जरूरतमंदों को पैसे दिये गये। पेंशनधारियों को एडवांस में पेंशन दी गई। यूपी सरकार ने 87 लाख लोगों को पेंशन दी है।
कोरोना महामारी पर सीएम योगी ने कहाकि, सरकार ने सभी की जरुरतों का ध्यान रखते हुये राशन उपलब्ध कराया। कोरोना काल में भूख से एक भी मौत नहीं हुई। तकनीक की वजह से हमने छोटी-छोटी जमीनों के विवादों को निपटाया। गन्ना किसानों को पर्ची सिस्टम से निकाला। गांव में जमीनों की मैपिंग ड्रोन के जरिये की जा रही है।