लखनऊ

यूपी में डब्ल्यूएचओ के मानक से 10 गुना ज्यादा हुई कोरोना वायरस टेस्टिंग

CM Yogi amazing WHO Standards 10 times more corona virus testing – विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुसार, यूपी में प्रतिदिन 32 हजार टेस्ट का लक्ष्य था लेकिन हर रोज औसतन 3 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए।

लखनऊJun 10, 2021 / 06:14 pm

Mahendra Pratap

CM Yogi Adityanath Team 9: अब मोबाइल एप्लिकेशन से मिलेगी सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की जानकारी, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. CM Yogi amazing WHO Standards 10 times more corona virus testing यूपी पांच करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट करने वाला देश का एकमात्र राज्य है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि, यूपी में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानक से 10 गुना ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। जिसका रिजल्ट है कि सूबे से कोरोनावायरस की खतरनाक दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है। सीमए योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम-9 ने थ्री टी’ टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीट की नीति पर काम कर सकारात्मक परिणाम हासिल किए हैं।
कोरोनावायरस अपडेट : यूपी में सिर्फ 12659 एक्टिव कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

डब्ल्यूएचओ का मानक :- विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुसार, यूपी में प्रतिदिन 32 हजार टेस्ट का लक्ष्य था लेकिन हर रोज औसतन 3 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। प्रदेश में प्रति पाजिटव केस पर 31 कांटेक्ट सैंपल टेस्ट किए गए जबकि महाराष्ट्र में 6, कर्नाटक में 11, केरल में 8, दिल्ली में 14, तमिलनाडु में 12 और आंध्र प्रदेश में 11 कांटेक्ट सैंपल टेस्ट किए गए।
डब्ल्यूएचओ ने कहा ‘द बेस्ट’ :- 31 मार्च के बाद हुए कोविड टेस्ट में 64 फीसदी टेस्ट ग्रामीण इलाकों में हुए। डब्ल्यूएचओ ने ग्रामीण क्षेत्रों में समितियां भेजकर समीक्षा की। और यूपी के माइक्रो मैनेजमेंट को ‘द बेस्ट’ कहा था। आरआरटी और निगरानी समितियों ने गांव गांव जाकर बड़ी संख्या में टेस्ट किए।
कोरोना के कुल 12243 मामले ही सक्रिय :- बीते 24 घंटे में यूपी में सिर्फ 642 नए कोरोना वायरस केस मिले हैं। तीन लाख छह हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी की दर 0.2 प्रतिशत है जबकि रिकवरी दर 98 प्रतिशत है। प्रदेश में इस समय कोरोना के कुल 12243 मामले ही सक्रिय हैं।
सीएम योगी की हिदायत, लापरवाही फिर बढ़ा सकती है संक्रमण :- सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिदायत देते हुए कहाकि, हमें समझना होगा कि वायरस कमजोर हुआ है, खत्म नहीं हुआ। संक्रमण कम हुआ है, पर जरा सी लापरवाही संक्रमण को फिर बढ़ा सकती है। सभी लोग मास्क, सैनिटाइजेशन, दो गज की दूरी जैसे कोविड बचाव के व्यवहार को जीवनशैली में शामिल करें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। भीड़ से बचें। पुलिस अपनी सक्रियता और बढ़ाए।

Hindi News / Lucknow / यूपी में डब्ल्यूएचओ के मानक से 10 गुना ज्यादा हुई कोरोना वायरस टेस्टिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.