छठ पूजा सामग्री की लिस्ट :- बांस की दो बड़ी टोकरियां
बांस या फिर पीतल का सूप
दूध-जल के लिए एक ग्लास एक लोटा और थाली
5 गन्ने शकरकंदी
सुथनी पान, सुपारी
हल्दी मूली और अदरक का हरा पौधा
बड़ा मीठा नींबू
शरीफा, केला, नाशपाती पानी वाला नारियल मिठाई
गुड़
गेहूं, चावल और आटे से बना ठेकुआ, चावल
सिंदूर
दीपक
शहद
धूप
नए वस्त्र।
छठ पूजा का कार्यक्रम :- 8 नवंबर 2021, सोमवार- चतुर्थी (नहाए-खाए)
9 नवंबर 2021, मंगलवार- पंचमी (खरना)
10 नवंबर 2021, बुधवार- षष्ठी (डूबते सूर्य को अर्घ्य)
11 नवंबर 2021, गुरुवार- सप्तमी (उगते सूर्य को अर्घ्य)
लोकआस्था के महापर्व छठ की तैयारी पूरी, लखनऊ समेत पूरे यूपी में नदी के घाटों पर सजने लगी वेदी लखनऊ में यहां होगी पूजा :- मनकामेश्वर उपवन घाट पर छठ पूजा होगी। महंत देव्या गिरि के सानिध्य में सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। खदरा के शिव मंदिर घाट पर पूजन होगा। पक्कापुल स्थित छठ घाट, श्री खाटू श्याम मंदिर घाट, पंचमुखी हनुमान मंदिर घाट के अलावा महानगर पीएसी 35वीं बटालियन, मवैया रेलवे काॅलोनी, कृष्णानगर के मानसनगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर के साथ ही छोटी व बड़ी नहर के अलावा हर इलाके में घरों में पूजा होगी।