लखनऊ

Lucknow Car Fire: लखनऊ में चलती कार बनी आग का गोला, घायल भाई पहुंचे अस्पताल

Lucknow Car Fire: शार्ट सर्किट से कार में लगी आग, सगे भाइयों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखिये वीडियो

लखनऊOct 21, 2024 / 09:46 am

Ritesh Singh

lucknow car fire

Lucknow Car Fire: लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के हरिकशगढ़ी गांव के पास रविवार को एक कार में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। लखनऊ से मोहनलालगंज की तरफ जा रही इस कार में सवार दो सगे भाई, मनोज यादव और उसका भाई सनी, निवासी भागूखेडा, मोहनलालगंज, घबरा गए। आग की लपटों से घिरने के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। किसी तरह से दोनों भाई गाड़ी के गेट खोलकर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। हालांकि, दोनों को चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें

Lucknow Air Pollution: NCR के बाद अब Lucknow में बढ़ा वायु प्रदूषण का खतरा, जारी हुआ अलर्ट 

इस दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना के कारण हाईवे पर एक तरफ जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

घटना का विवरण: शार्ट सर्किट से लगी आग, बचने में कामयाब रहे भाई

रविवार को भागूखेड़ा के निवासी मनोज यादव और उसका भाई सनी अपनी कार से लखनऊ से मोहनलालगंज जा रहे थे। हरिकशगढ़ी गांव के पास उनकी कार में अचानक शार्ट सर्किट हो गया, जिससे कार में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी, जिससे दोनों भाई घबरा गए। मनोज ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से जा टकराई।
यह भी पढ़ें

Electricity Theft: पूर्व राज्यमंत्री अकीलुर्रहमान खां के बेटे पर बिजली चोरी का FIR, सपा नेता की छवि को लगा झटका

भारी प्रयास के बाद, दोनों भाइयों ने गाड़ी का दरवाजा खोला और समय रहते बाहर कूद गए। हालांकि, वे दोनों घायल हो गए और हाईवे पर यातायात बाधित हो गया क्योंकि आग की लपटें कार को पूरी तरह घेर चुकी थीं।

फायर ब्रिगेड की भूमिका और घटना के बाद का हाल

इस भयावह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा फैसला: अब स्कूलों में बच्चों को मिलेगा तिल का लड्डू, किसानों की होगी चांदी 

घायल मनोज और सनी को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि दोनों भाइयों की हालत फिलहाल स्थिर है और वे अस्पताल में भर्ती हैं।

यातायात बाधित और लोगों की प्रतिक्रिया

इस घटना के चलते हाईवे की एक पटरी पर जाम लग गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर मदद में जुट गए और यातायात को नियंत्रित करने में सहायता की। आग बुझने तक कई वाहन धीमे चलते रहे, जिससे सड़क पर यातायात की स्थिति बिगड़ गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Azamgarh Jail पहुंचीं प्रियंका मौर्या, कारागार में बंद महिलाओं से जाने हालात

यह घटना शार्ट सर्किट से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता को दर्शाती है। भले ही दोनों भाइयों ने समय रहते अपनी जान बचा ली, लेकिन कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका और घायलों को समय पर इलाज के लिए भेजा गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Lucknow Car Fire: लखनऊ में चलती कार बनी आग का गोला, घायल भाई पहुंचे अस्पताल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.