लखनऊ

ये लक्षण है तो अलर्ट हो जाएं हो सकता है बर्ड फ्लू, यूपी में एडवाइज़री जारी

यूपी में बर्ड फ़्लू की आशंका को देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट हो गई है।

लखनऊJan 07, 2021 / 06:02 pm

Mahendra Pratap

ये लक्षण है तो अलर्ट हो जाएं हो सकता है बर्ड फ्लू, यूपी में एडवाइज़री जारी

लखनऊ. अगर आपको बुखार आ रहा है, नाक बह रही है, पेट में दर्द है, मांसपेशियों का टूटना है, गले में खराश व चुभन के साथ ही डायरिया है तो सतर्क हो जाएं ये लक्षण बर्ड फ्लू के हो सकते हैं। यूपी में बर्ड फ़्लू की आशंका को देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट हो गई है। बर्ड फ़्लू पर यूपी के पशुपालन निदेशालय ने पूरे प्रदेश के लिए एडवाइज़री जारी कर दी है। जिसमें सभी मंडलस्तरीय अधिकारियों को निगरानी टीम बनाने, सभी पोल्ट्री फॉर्म पर नजर रखने को कहा गया है। रोग की सूचना आती है तो कंट्रोल रूम की स्थापना करें।
अंडे और चिकन के दामों में भारी गिरावट

बर्ड फ्लू एडवाइज़री:-

-बत्तख-पोल्ट्री फार्म में पक्षियों की संख्या, मुख्यालय से दूरी की रिपोर्ट।
-जिला स्तर पर टास्क फोर्स, आपात स्थिति से निपटने को तैयार रहें।
-पोल्ट्री फार्म, दुकान, बाजार, नेशनल पार्क, अभ्यारण, जलाशय पर सर्विलांस।
-पक्षियों के क्लोएकल स्वैब जांच के लिए बरेली लैब भेजेेे जाएं।
-पक्षी पालकों से नियमित तौर पर संपर्क।
-पशुपालन-वन विभाग के अधिकारियों समन्वय बनाएं।
-पक्षियों के मृत मिलने पर जिले के अफसरों को तत्काल सूचना।
-यूपी पशुपालन विभाग की तरफ से कंट्रोल रूम नंबर भी किया गया जारी।
-पक्षी की मौत या बीमार होने पर तत्काल नमूने लेकर बर्ड फ्लू की जांच कराएं।
-नॉनवेज खाने वाले सतर्क रहें।

Hindi News / Lucknow / ये लक्षण है तो अलर्ट हो जाएं हो सकता है बर्ड फ्लू, यूपी में एडवाइज़री जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.