भवेश कुमार सिंह होंगे यूपी के नए मुख्य सूचना आयुक्त
लखनऊ. यूपी के नए और चौथे मुख्य सूचना आयुक्त का इंतजार खत्म। रिटायर्ड आइपीएस अफसर भवेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त होंगे। शीघ्र ही वह अपना पद भार ग्रहण करेंगे। 16 फरवरी 2019 से खाली पड़े यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर चयन के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई तीन सदस्यीय समिति की बैठक में भवेश कुमार सिंह के नाम पर सहमति जता दी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के लिए सहमति की फाइल राजभवन भेज दी गई है। जावेद उस्मानी यूपी के तीसरे राज्य मुख्य सूचना आयुक्त रहे।
बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की चेतावनी, सब रडार पर हैं, कोई बचेगा नहींसात आवेदन पर हुआ मंथन :- मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए सात आवेदन मिले थे। तीन सदस्यीय समिति की बैठक में जिन सात नामों पर मंथन किया गया, इनमें भवेश कुमार सिंह, जस्टिस (रिटायर्ड) अनिल कुमार, राजस्व परिषद अध्यक्ष आइएएस अधिकारी दीपक त्रिवेदी और वर्तमान में सूचना आयुक्त राजीव कपूर, दुष्यंत कुमार, ताहिर हसन नकवी, अशोक कुमार शुक्ला के नाम शामिल थे।
भवेश कुमार सिंह का परिचय:- नए मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह बिहार राज्य के सुपौल के मूल निवासी हैं। भवेश कुमार सिंह भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश काडर के साल 1987 बैच के अधिकारी हैं। बीते साल वह डीजी इंटेलिजेंस के पद से रिटायर हुए। सूबे में अलीगढ़, मऊ, मथुरा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, प्रयागराज, बरेली और कानपुर में एसपी/एसएसपी तथा आगरा और गोरखपुर रेंज के आइजी पदों की जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं। एक अगस्त 2017 को महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रमोट हुए थे।