यूपी ग्राम पंचायत चुनाव : लाइसेंसी शस्त्र दो अप्रैल तक जमा करने का अल्टीमेटम, नहीं तो कार्रवाई तय बीयर पर लगने वाले चार्ज में कमी :- यूपी में 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है। 1 अप्रैल से यूपी सरकार की नई आबकारी नीति लागू होगी। जिसके तहत बीयर के दाम कम होंगे जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में थोड़ी बढ़त होगी। यूपी आबकारी विभाग ने शराब के ड्यूटी चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की है बल्कि बीयर पर लगने वाले चार्ज को कम कर दिया है।
करीब 20 रुपए की कमी :- यूपी आबकारी विभाग के इस कदम से बीयर केन व बोतल के दामों में करीब 20 रुपए की कमी आएगी। इस वक्त बीयर बोतल व केन औसतन 130 रुपए में बाजार में उपलब्ध हैं। यह एक अप्रैल से 20 रुपए सस्ती हो जाएंगी।
यूपी में बीयर की खपत हुई कम :- यूपी में फैले कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पिछले वर्ष बीयर कम बिकी। इस नए सत्र में खपत बढ़े इस नीयत से बीयर की कीमतों में कमी की गई है। अगर आकड़ों को देंखें तो अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक यूपी में बीयर की खपत केवल 17.28 करोड़ बोतल हुई है। यह पिछले वर्ष 27.08 करोड़ बोतलों की खपत से करीब 36 प्रतिशत कम है।