लखनऊ

सीएम योगी के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर

सीएम योगी आदित्यनाथ के विशेष कार्याधिकारी मोतीलाल सिंह की बस्ती में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा पशुओं को बचाने के चक्कर में हुआ।

लखनऊAug 26, 2022 / 11:49 am

Sanjay Kumar Srivastava

सीएम योगी के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर

सीएम योगी आदित्यनाथ के विशेष कार्याधिकारी मोतीलाल सिंह की बस्ती में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा पशुओं को बचाने के चक्कर में हुआ। गोरखपुर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में तैनात पूर्व पीसीएस अधिकारी गुरुवार देर रात गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे तभी खजौला के पास ये हादसा हुआ। ओएसडी मोती लाल की मृत्यु पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में ड्राइवर भी घायल हैं।
पत्नी गंभीर रुप से घायल

फोरलेन पर मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खजौला के पास अनियंत्रित स्कर्पियों सड़क किनारे के पेड़ से जा टकराई। जिसमें सवार मुख्यमंत्री के ओएसडी जन सुनवाई अधिकारी मोतीलाल सिंह की मृत्यु हो गई। गाड़ी में सवार चालक और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां से बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोरखपुर से लखनऊ जाते समय रात करीब एक बजे खजौला के पास अचानक फोरलेन पर नीलगाय आ गई। जिससे बचने की कोशिश में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
यह भी पढ़ें यूपी सरकार ने टमाटर फ्लू पर जारी की एडवाइजरी

सीएम योगी ने दुख प्रकट किया

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है। महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ॐ शांति। बस्ती पुलिस ने भी शुक्रवार को ओएसडी मोती सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत होने की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें अयोध्‍या में बनेगा देश का पहला लग्जरी सोलर रामायण क्रूज, रामनवमी पर होगा लोकार्पण

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी के ओएसडी की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.