लखनऊ

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला : भाजपा नेता विनय कटियार ने 1000 सवाल के दिए जवाब कहा, मुझे गलत तरीके से फंसाया गया

विनय कटियार ने कोर्ट से कहा कि ‘मुझे इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और राजनीतिक बदले की भावना से मुझ पर आरोप लगा दिए गए।’

लखनऊJun 16, 2020 / 01:54 pm

Mahendra Pratap

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला : भाजपा नेता विनय कटियार ने 1000 सवाल के दिए जवाब कहा, मुझे गलत तरीके से फंसाया गया

लखनऊ. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत तेजी के साथ आरोपियों की सुनवाई कर रही है। 32 आरोपियों में से एक भाजपा के सीनियर नेता विनय कटियार ने कोर्ट में हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराया। विनय कटियार ने कोर्ट से कहा कि ‘मुझे इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है। उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और राजनीतिक बदले की भावना से मुझ पर आरोप लगा दिए गए।’ सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त तक फैसला सुनाने का निर्देश दिया है।
6 दिसंबर 1992 को ढहाई गई बाबरी मस्जिद के विध्वंस की साजिश रचने में विनस कटियार का नाम आरोपियों में दर्ज है। विनस कटियार चार जून को बयान दर्ज कराने आए थे पर किसी वजह से उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका। 15 जून को भाजपा नेता विनय कटियार ने अपने वकील के. के. मिश्रा के साथ अदालत में हाजिर हुए और अपना बयान दर्ज कराया। कोर्ट में उनसे करीब 1000 से ज्यादा सवाल पूछे गए जिसका उन्होंने जवाब दिए। ढेर सारे सवालों के उत्तर में विनय कटियार ने कहाकि उन्हे इसका पता नही। एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता विनय कटियार ने कहाकि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया।
6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों ने अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था।

Hindi News / Lucknow / बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला : भाजपा नेता विनय कटियार ने 1000 सवाल के दिए जवाब कहा, मुझे गलत तरीके से फंसाया गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.