उन्होंने नृत्य और गायन की जोरदार प्रस्तुतियों से जहां अपनी सुरों पे पकड़ दिखाई वहीं वार्षिकोत्सव के विषय ‘भाग-द स्प्रिट ऑफ ट्रू एमीटियन्स’ में विभिन्न
•Mar 23, 2018 / 07:23 pm•
Dikshant Sharma
उन्होंने नृत्य और गायन की जोरदार प्रस्तुतियों से जहां अपनी सुरों पे पकड़ दिखाई वहीं वार्षिकोत्सव के विषय ‘भाग-द स्प्रिट ऑफ ट्रू एमीटियन्स’ में विभिन्न महान विभूतियों की कहानियों को पिरोकर उनकी महानता और मानवमूल्यों से लोगों को परिचित भी कराया।
वार्षिक समारोह का आयोजन एमिटी विश्विद्यालय लखनऊ परिसर के प्रेक्षागृह में किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में नन्हें-मुन्हें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ जमकर मौज-मस्ती की।
मुख्य अतिथि मेयर लखनऊ संयुक्ता भाटिया, विशेष अतिथि गीतिका केस्वानी, संयुक्त सचिव क्रीड़ा भारती, अवध प्रांत, एमिटी स्कूल के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. स्टालिन मेहरोत्रा, अकादमिक निदेशिका मोहिना ढर, प्रति कुलपति एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर सेवानिवृत्त मेजर जनरल के.के. ओहरी (एवीएसएम) ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मेयर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सतत् कड़ी मेहनत और लक्ष्य प्राप्ति तक काम में जुटे रहना ही सफलता की कुंजी है।
उन्होंने छात्रों और अध्यापकों को कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी।
Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / मिटी इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव