लखनऊ

मैं अभी मरा नहीं हूं, ‘टाइगर अभी जिंदा है’ : अमर सिंह

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहाकि ‘टाइगर अभी जिंदा है।’ मामला यह है कि कुछ लोग लगातार अमर की मौत की झूठी खबर फैला रहे हैं। इससे नाराज अमर सिंह ने एक वीडियो जारी कर उनके मौत की झूठी खबर फैला रहे लोगों को करारा जवाब दिया।

लखनऊMar 04, 2020 / 11:02 am

Mahendra Pratap

मैं अभी मरा नहीं हूं, ‘टाइगर अभी जिंदा है’ : अमर सिंह

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहाकि ‘टाइगर अभी जिंदा है।’
मामला यह है कि कुछ लोग लगातार अमर की मौत की झूठी खबर फैला रहे हैं। इससे नाराज अमर सिंह ने एक वीडियो जारी कर उनके मौत की झूठी खबर फैला रहे लोगों को करारा जवाब दिया। अमर सिंह ने कहाकि कुछ लोग मेरी मौत की खबर फैला रहे हैं जो कि पूरी तरह से झूठी है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा ‘टाइगर अभी जिंदा है।’
वीडियो जारी कर अपने अंदाज में अमर सिंह ने कहा, ‘सिंगापुर से मैं अमर सिंह बोल रहा हूं। मैं बीमार हूं, त्रस्त हूं लेकिन संत्रस्त (डरा) नहीं हूं। हिम्मत बाकी है, जोश बाकी है, होश भी बाकी है। हमारे शुभचिंतक और मित्रों ने ये अफवाह बहुत तेजी से फैलाई कि मुझे यमराज ने अपने पास बुला लिया है। यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मेरा इलाज चल रहा है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मां भगवती की इच्छा हुई तो अपनी शल्य चिकित्सा के उपरांत शीघ्र-अतिशीघ्र वापस लौटूंगा। मैं जैसा भी हूं… अच्छा हूं, बुरा हूं… आपका हूं। मैंने अपनी चिरपरिचित शैली, प्रथा और परंपरा के अनुकूल जीवन जिया है, इसी तरह आगे भी जीता रहूंगा।’
अमर सिंह ने कहा कि हमारे जो मित्र मेरी मृत्यु की कामना कर रहे हैं, वह यह कामना छोड़ें। मृत्यु हर दम हमारे द्वार को खटखटाती है। झांसी में एक बार हवाई जहाज से गिर गया था तो भी यमराज ने मुझे स्वीकार नहीं किया। 10 साल पहले गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ तो भी वापस लौट कर आया। 12-13 दिनों तक मिडिल ईस्ट में वेंटिलेटर पर मौत से लड़कर आ गया।
उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले इस बार तो बिल्कुल स्वस्थ हूं, बिल्कुल सचेतन हूं। डॉक्टरों का कहना है कि मेरा मस्तिष्क किसी 10 साल के बच्चे से भी ज्यादा उर्वरक है। हमारे जो भी शुभेच्छु मेरी मौत की खबर फैला रहे हैं। उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद।

Hindi News / Lucknow / मैं अभी मरा नहीं हूं, ‘टाइगर अभी जिंदा है’ : अमर सिंह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.