scriptकानपुर मामले में सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जांच बैठाए : अखिलेश यादव | Lucknow Akhilesh Yadav Kanpur Girls shelter home pregnant inspection | Patrika News
लखनऊ

कानपुर मामले में सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जांच बैठाए : अखिलेश यादव

कानपुर की राजकीय बालिका संवासिनी गृह में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव, दो नहीं 7 गर्भवती

लखनऊJun 22, 2020 / 11:15 am

Mahendra Pratap

कानपुर मामले में सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जांच बैठाए : अखिलेश यादव

कानपुर मामले में सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जांच बैठाए : अखिलेश यादव

लखनऊ. कानपुर की राजकीय बालिका संवासिनी गृह में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इनमें 7 गर्भवती हैं। दो गर्भवती लड़कियों में से एक एचआईवी पॉजिटिव भी है वहीं दूसरी लड़की को हेपेटाइटिस सी का संक्रमण है। इस खबर के बाद से राजनीतिक पार्टियों में आक्रोश भर गया है। और जनता में भी नाराजगी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर ऐसा कैसे हुआ इसकी जांच कराई जाए।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कानपुर राजकीय बालिका संवासिनी गृह मामले पर सोमवार को एक ट्विट किया, जिसमें कहाकि कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से आई ख़बर से उत्तर प्रदेश में आक्रोश फैल गया है। कुछ नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का गंभीर खुलासा हुआ है।. इनमें 57 कोरोना से व एक एड्स से भी ग्रसित पाई गयी है, इनका तत्काल इलाज हो। सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जाँच बैठाए।

Hindi News / Lucknow / कानपुर मामले में सरकार शारीरिक शोषण करनेवालों के ख़िलाफ़ तुरंत जांच बैठाए : अखिलेश यादव

ट्रेंडिंग वीडियो