अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ डीएम का काम संभाला, रोशन जैकब अब लखनऊ की प्रभारी अधिकारी नियुक्त यूपी में कोरोना की बदहाल हालात पर अपनी चिंता जताते हुए समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्विट करते हुए लिखा कि, ए हुक्मरान झूठ सियासत के लिए बोलो तो माफ़ कर भी सकती है जनता, लेकिन ये किसी की ज़िंदगी का सवाल है, तू ख़ुद दिल पर हाथ रखकर बता, क्या इस पर कोई झूठ है बनता! भाजपा सरकार ऑक्सीजन दो!
उत्तर प्रदेश में 32993 नए मरीज मिले :- उत्तर प्रदेश में 32993 नए मरीज मिले हैं जबकि 30398 डिस्चार्ज हुए हैं। मंगलवार को 265 लोगों की मौत हो गई। अब 306458 एक्टिव केस हैं। प्रदेशभर में अब तक 4 करोड़ एक लाख 41 हजार तीन सौ 54 लोगों की जांच की जा चुकी है।