यूपी का पहला आयुष संस्थान सीआरआईयूएम लखनऊ जहां अब होगा कोविड का इलाज हतप्रभ समाजवादी पार्टी सुप्रीमो :- योगी सरकार की लापरवाही पर हतप्रभ समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने ट्विट में योगी सरकार और भाजपा को आइना दिखते हुए लिखा कि, जैसा शासन, वैसा प्रशासन! उप्र के अमेठी में प्रशासन द्वारा कुछ दिनों बाद चुनाव परिणाम ये कहते हुए बदल दिया गया कि गलती से दूसरे वार्ड के वोट गिन लिए गये थे. घोर कलियुग है। भाजपा सरकार से जनता कह रही है कर लो जितनी गलती करनी है पर अब 2022 में हम गलती नहीं करेंगे।
मतगणना में बड़ी लापरवाही Amethi vote counting mistake :- जानिए मामला क्या है। अमेठी में पंचायत चुनाव मतगणना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मतगणना में उन बूथों को भी शामिल कर लिया गया जो उस वार्ड में हैं ही नहीं। दोबारा गिनती हुई तो छठवें दिन नया चुनाव परिणाम घोषित किया गया। मामला वार्ड-28 का है। शनिवार को प्रशासन ने वार्ड नंबर 28 से कृष्णा चौरसिया पत्नी घनश्याम चौरसिया को जिला पंचायत सदस्य के पद की जीत का प्रमाण पत्र जारी किया। वे 228 वोटों से जीतकर जिला पंचायत सदस्य बनी हैं। इससे पहले प्रशासन ने नीलम यादव को विजयी घोषित किया था। उन्हें 4 मई को प्रमाण पत्र दिया गया था।