सोनिया गांधी का निर्णय सभी को स्वीकार होगा – आराधना मिश्रा बैठक के बाद कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने बताया कि, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक प्रस्ताव पास हुआ है। हमारी आंतरिक कमेटी में एक स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी मेंबर ने सर्वसम्मति से इसको पारित किया है। हम सभी ने हर तरह के फैसले लेने का अधिकार कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ रखा है। उनको जो भी स्वीकार होगा वह हम सभी को स्वीकार होगा।
यह भी पढ़े – Weather Updates : यूपी के 15 जिलों में आंधी-तूफान संग झमाझम बारिश का मौसम अलर्ट, जानें इन जिलों के नाम प्रमोद तिवारी ने पेश किया प्रस्ताव प्रस्ताव कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व सांसद प्रमोद तिवारी ने पेश किया। प्रस्ताव का अनुमोदन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर, राष्ट्रीय सचिव बृजलाल खाबरी, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने किया। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव का समर्थन किया।
यह भी पढ़े – यूपी विधानमंडल मानसून सत्र सोमवार से, एक दिन महिलाएं चलाएंगी सदन 17 अक्तूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्तूबर को होगा। कार्यक्रम के तहत नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर है। चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और परिणाम 19 अक्तूबर को आएंगे। वैसे अभी कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष भी नहीं चुना गया है।