500 से अधिक केस वाले जनपदों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू, 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज फेसबुक अकाउंट पर दी जानकारी :- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव होने की जानकारी अपने फेसबुक अकाउंट पर दिया। जिस पर उन्होंने लिखा कि, तीन दिन पहले उन्होंने तथा उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने आरटीपीसीआर जांच कराई थी। इसमें उनके सहित उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। पर उनके सहयोगी सुजीत रघुवंशी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कृषि मंत्री का सभी से अनुरोध :- रविवार को कृषि मंत्री व उनके देवरिया आवास पर रहने वाले लोगों ने एंटीजन टेस्ट कराया। जिसमें कृषि मंत्री सहित तीन अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि हम लोगों ने स्वतः एकातंवास कर लिया है। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि, पिछले दो दिन के अंदर जो लोग भी उनके संपर्क में रहे, वह अपनी कोरोना जांच अवश्य करा लें और इस संबंध में जारी प्रोटोकाल का पालन करें। पंचायत चुनाव के ऐन वक्त कृषि मंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने से उनके समर्थकों में खलबली मची हुई है।