फास्टैग लगाने के बाद भी लोग नहीं कराते रीचार्ज परिवहन विभाग लखनऊ के एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टोल प्लाजा पर निष्क्रिय फास्टैग के काफी मामले आ रहे थे। जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लगने की समस्या आ रही थी। कई मामलों में देखा जा रहा था कि चालक फास्टैग तो लगा लेते हैं, लेकिन समय पर रीचार्ज नहीं कराते। जिसको देखते हुए फास्टैग के डीएक्टिवेट होने पर चालक से दोगुना टोल टैक्स वसूली का नया नियम लागू कर दिया है। अभी तक बिना फास्टैग वाहन के टोल प्लाजा लेने पर जाने पर दोगुना जुर्माना देने का नियम था। लेकिन अब फास्टैग युक्त वाहन से ऑटोमैटिक टोल टैक्स नहीं कटने या अमान्य फास्टैग लगा होने पर दोगुना जुर्माना देना होगा। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने 15 मई को इसको लेकर एक अधिसूचना जारी की है।
घर से निकलने से पहले फास्टैग कर लें चेक ऐसे में अगर आपने अपनी गाड़ी में फास्टैग लगवा रखा है तो कहीं जाने से पहले उसे ठीक प्रकार से चेक कर लें। क्योकि जरा सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। क्योंकि अगर आपका फास्टैग ठीक से काम नहीं कर रहा है या फिर उसमें रिचार्ज नहीं है। इसके बाद भी गाड़ी चालक टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन में घुसता है तो उस वाहन से दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। अभाी तक बिना फास्टैग वाले वाहनों के फास्टैग लेन में घुसने पर यूजर को दोगुना टोल टैक्स देना होता था।
यह भी पढ़ें