1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडीजी एंटी करप्शन जकी अहमद हटाए गए, हरिराम शर्मा को मिला अतिरिक्त चार्ज

- डीजी कोऑपरेटिव सेल असित पंडा और डीजी पावर कॉर्पोरेशन कमल सक्सेना आज होंगे रिटायर

less than 1 minute read
Google source verification
एडीजी एंटी करप्शन जकी अहमद हटाए गए, हरिराम शर्मा को मिला अतिरिक्त चार्ज

एडीजी एंटी करप्शन जकी अहमद हटाए गए, हरिराम शर्मा को मिला अतिरिक्त चार्ज

लखनऊ. एडीजी एंटी करप्शन जकी अहमद को एडीजी एंटी करप्शन से हटा दिया गया है। एडीजी आवास निगम हरिराम शर्मा को एंटी करप्शन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। जकी अहमद को डीजीपी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इसके साथ ही आज डीजी रैंक के दो अधिकारी रिटायर हो रहे हैं।

खुशखबर, विश्वविद्यालय या कालेज से पुरानी डिग्रियां लेने के लिए अब नहीं देना पड़ेगा शुल्क

पीवी रामाशास्त्री मिली केंद्र में प्रतिनियुक्ति :- डीजी विजिलेंस पीवी रामाशास्त्री के लिए 28 अगस्त को बीएसएफ में एडीजी के पद पर तैनाती का आदेश आया था। पीवी रामाशास्त्री को केंद्र में प्रतिनियुक्ति मिलने के बाद से इस पद के लिए डीजी रैंक के अधिकारी की तलाश की जा रही है। पर, डीजी नहीं मिल पा रहा है। सूत्रों को कहना है कि इसके लिए शीर्ष स्तर पर कई बार मंथन भी हो चुका है। नए डायरेक्टर की तलाश के चक्कर में रामाशास्त्री अब तक केंद्र के लिए कार्यमुक्त नहीं हो सके हैं।

दो अफसर आज होंगे रिटायर :- डीजी कोऑपरेटिव सेल असित पंडा (Asit Panda) और डीजी पावर कॉर्पोरेशन कमल सक्सेना (Kamal Saxena) आज गुरुवार को रिटायर हो रहे हैं। दो अफसरों की सेवानिवृत्ति के बाद रेणुका मिश्रा और विजय कुमार मौर्या डीजी की रैंक में शामिल हो जाएंगे।

डीजी विजिलेंस पर मंथन बरकरार :- रामाशास्त्री के कार्यमुक्त होते डीजी रैंक का एक और पद खाली हो जाएगा। वरिष्ठता के आधार पर लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत डीजी बन जाएंगे। अब विजिलेंस की जिम्मेदारी इन्हीं में से किसे मिलती है या फिर कोई नया नाम सामने आता है।