
Aadhar Card benefits
लखनऊ। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को दुरुस्त करने व मतदाता फोटो पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले के सभी 3237 मतदेय स्थलों पर विशेष शिविर लगाकर मतदाताओं से उनकी जानकारी एकत्रित की गयी। इसमें 24275 मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया गया। इसके साथ ही 20512 मतदाताओं के मोबाइल नम्बर एकत्र किये गये।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर ने बताया कि रविवार के इस अभियान में 24275 मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंग किया गया। अब तक जिले में 91497 मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका है। इसी तरह अभियान में जिले भर में 20512 मतदाताओं के मोबाइल नम्बर एकत्र किये गये।
इसमें अब तक 71269 मतदाताओं के मोबाइल नम्बर लेने में सफलता मिली है। इसी तरह रविवार को 99 मतदाताओं के ई-मेल प्राप्त किये गये। पूरे अभियान के दौरान अब तक 236 मतदाताओं के ई-मेल हासिल किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार के अभियान में मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए 1091, नाम हटाने के लिए 26, पहले से दर्ज त्रुटियों को ठीक करने के लिए 391 व एक ही विधानसभा में स्थान परिवर्तन के लिए 11 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन आवेदन पत्रों की जांच कराकर इन पर कार्रवाई की जाएगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
